प्लेन क्रैश के दौरान मारे गए थे इस पायलट के पिता
फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा था प्लेनबोलीवियन लीमा प्लेन के पायलट मिगेल मिक्की जिस प्लेन को चला रहे थे उसमे ब्राजील की लोकल फुटबॉल टीम के चापेकोएंस खिलाड़ी थे। इस हादसे के दौरान सिर्फ 6 लोग ही बच पाए हैं। जांच के बाद पता चला कि मिक्की के पिता ऑरलेंडो भी एक पायलट थे। 1963 में 53 साल की उम्र में ऑरलेंडो की मौत एक प्लेन क्रैश के दौरान हो गई थी। मिक्की ने ब्राजील के पूर्व सीनेटर की बेटी से शादी की थी। मिक्की के तीन बच्चे हैं। जब मिक्की के पिता की मौत हुई तब वो सिर्फ एक साल के थे। मिक्की के पिता ऑरलेंडो फुटबॉल प्रेमी थे।
कोलंबिया के अफसरों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोग बच गए हैं। इनमें तीन फुटबॉल प्लेयर और एक ब्राजीलियन जर्नलिस्ट भी शामिल है। जोस मारिया कोरडोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट कर बताया कि हादसा ला यूनियन की घाटी में हुआ है। हादसे वाली जगह कोलंबिया के जोस मारिया कोरडोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 22 मील दूर है। कंट्रोल रूम के मुताबिक पायलट ने कॉल कर बताया कि प्लेन का इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब हो गया है। फिर संपर्क टूट गया और प्लेन क्रैश हो गया।
International News inextlive from World News Desk