ColdPlay कॉन्सर्ट के टिकटों के लिए हो रही मारामारी, 99 लाख लोग अभी भी टिकट की वेटिंग लिस्ट में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ColdPlay Concert In Mumbai: 'कोल्डप्ले' कॉन्सर्ट के टिकटों के लिए हो रही मारामारी, आखिर क्यों 'कोल्डप्ले' कॉन्सर्ट के लिए दीवाने हैं भारतीय फैंस? इस वक्त सोशल मीडिया पर सिर्फ 2 कंसर्ट्स के नाम छाए हुए हैं, पहला दिल लूमिनाटी और दूसरा कोल्डप्ले। म्यूजिशियन-सिंगर और रॉक बैंड्स लगातार देश-विदेश में अपने लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस वक्त दिलजीत दोसांझ जहां जल्द ही दिल्ली में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले के इंडिया में आने को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। और हो भी क्यों न 9 साल के बाद क्रिस मार्टिन का फेमस बैंड भारत में मुंबई सिटी में परफॉर्म करने वाला है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)99 लाख लोग वेटिंग लिस्ट में
उनके कॉन्सर्ट की टिकट विंडो 22 सितंबर को खुली और सिर्फ 30 मिनट के में ही सारे टिकट बिक गए। हालांकि, अब जब दोबारा इस कॉन्सर्ट के टिकट विंडो ऑनलाइन खुली, तो टिकट के प्राइस ओरिजिनल से पांच गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। 99 लाख लोग अभी भी टिकट की वेटिंग लिस्ट में हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि कुछ हजार की कीमत वाला एक टिकट ब्लैक मार्केट में दस लाख रुपये में बिक रहा है। इस कॉन्सर्ट का जुनून फैंस के सिर पर इस कदर चढ़ा है कि, जिन्हें टिकट नहीं मिल रहे हैं। वो ब्लैक में भी इसे खरीदने को तैयार है।