सालभर काम करने के बाद हर कर्मचारी को अप्रेजल का इंतजार रहता है। ज्‍यादातर कंपनियों में अप्रेजल सालाना होता है लेकिन कोका कोला इंडिया अब हर महीने अप्रेजल कर रही है। कंपनी ने अपने परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्‍टम में बदलाव किया है जिससे हर कर्मचारी खुश है।

1. कोका कोला
कोका कोला इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अब हर महीने कर्मचारियों का अप्रेजल करेगी। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि प्रोड्क्टिविटी में इजाफा हो। कंपनी का मानना है इससे सभी कर्मचारी और मेहनत से काम करेंगे जिसका फायदा उन्हें हर महीने मिलेगा। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि सभी इंप्लॉई सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं या नहीं।

3. माइक्रोसाफ्ट
यहां काम करने वाले अपने लंच टाइम में कंपनी के सॉकर फील्डस में एक आध मैच या बास्केट बॉल कोर्ट में हाथ आजमा सकते हैं। इसके साथ ही ऑफिस एरिया में ही जगह जगह पिन बॉल मशीन और पूल टेबल भी रखे हैं। भूख लगने पर ऑफिस साइट में ही 11 रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं। ऑफिस में ड्राइक्लीनिंग और रिटेल स्टोर भी मौजूद हैं।

5. एस सी जॉनसन
हाउसहोल्ड समान बनाने वाली ये मशहूर कंपनी पेड मैटरनिटी और पैटरनिटी लीव के साथ चाइल्ड केयर की फेसिलिटी तो देती ही है। इसके अलावा जिस बात के लिए ये कंपनी फेमस है वो है कि यहां कर्मचारियों को हर साल एक साल की वेकेशन के साथ साल में नौ छुट्टियां देने की सुविधा। इसके अलावा गर्मियों में कर्मचारी शुक्रवार को पेड हॉफ डे भी मना सकते हैं।

7. वीजा
वीजा कार्ड में काम करने वालों को बड़े-बड़े कांसर्टस के लिए टिकट में डिस्काउंट की सुविधा मिलती है। साथ ही वे एम्यूजमेंट पार्क और खेल कूद के इवेंट में सस्ते में जा सकते हैं। इसके अलावा वो ग्रुप एक्सरसाइज क्लासेज, र्स्पोटस क्लब और टीम्स को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं। कंपनी बेहतर काम के लिए अपने इंप्लाइज को शानदार रिवॉर्ड भी देती है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari