मिसाल! कोयंबटूर का यह पोस्ट ग्रेजुएट ऑटोवाला ऐसी सवारियों से नहीं लेता किराया
गर्भवती महिलाओं से नहीं लेते पैसे
केरल में रहने वाले 25 वर्षीय करुप्पसामी पेशे से ऑटोड्राइवर हैं। अपनी नेकदिली के चलते वह पूरे इलाके में प्रसिद्ध हैं। करुप्पसामी के ऑटो में रोजाना न जाने कितनी सवारियां बैठती हैं लेकिन उनका उसूल है कि वह गर्भवती महिला और बच्चों से पैसे नहीं लेते। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सामी अपना गुजारा चलाने के लिए ऑटो चलाते हैं, हालांकि इसके साथ-साथ वह पढ़ाई भी कर रहे हैं।
एमफिल की कर रहे तैयारी
करुप्पसामी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाता है। वह तमिल लेट्रेचर से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं और अब एमफिल की तैयारी कर रहे। सामी दिनभर ऑटो चलाते हैं ताकि पढ़ाई के पैसे जुटा सकें। हालांकि उनकी पीजी की पढ़ाई का खर्च सरकार ने उठाया था, अब एमफिल के लिए सामी को खुद ही व्यवस्था करनी है इसलिए उन्होंने सेकेंडहैंड ऑटो लिया और चलाने लगे। सामी के साथ सफर करने पर आपको काफी कुछ नई जानकारी मिल जाती है। इतने पढ़े-लिखे होने के चलते हर कोई उनकी काफी इज्जत करता है।