सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया का मशहूर नाम हैं उनकी बढ़िया कॉमिक टाइमिंग के बावजूद भी उनकी फ़िल्म कॉफ़ी विथ डी काफी फ़ीकी रही है।

कहानी
सुनील एक न्यूज़ एंकर की भूमिका मे हैं जिनके शो की टी आर पी गिरती जा रही है, उसको अपने शो को उबारने के लिए उसको एक डॉन का इण्टरव्यू लेना है। कैसे होगा ये जानने के लिए अपना वक़्त बर्बाद मत कीजिये।
स्टोरी और निर्देशन
कॉफ़ी विथ डी, फीकी है। कहानी लचर और पटकथा घिसीपिटी तरह से लिखी हुई। ये फिल्म इतनी अझेल और बोर है कि पूछिये मत। फिल्म की गति, और संवाद देश में बिजली की समस्या की तरह है। फिल्म का शूट इस तरीके से किया गया है जैसे फिल्म स्कूल का प्रोजेक्ट वर्क हो।

 


अदाकारी
सुनील और ज़ाकिर का काम बढ़िया है, बाकि सब साधारण है।

वर्डिक्ट

कॉफ़ी विथ डी उस कॉफ़ी की तरह है जो चुनावी रैली में कार्यकर्ताओं को पिलाई जाती है, फ़ीकी और बेस्वाद। इस फिल्म को देखने से अच्छा आप इस हफ्ते फिर दंगल देख डालिये
Review by : Yohaann Bhaargava
www.scriptors.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari