गाय भैंस का नहीं अब कॉक्रोच का दूध आपकी बॉडी को देगा सुपर पावर!
भारत ही नहीं बल्िक अंटलांटा के वैज्ञानिकों ने भी कॉक्रोच मिल्क के सुपर पावर को लेकर बड़े बड़े दावे किए हैं। कॉक्रोच मिल्क कुछ और नहीं बल्कि एक तरल पदार्थ है जो कॉक्रोच अपने बेबीज को पिलाता है। इस लिक्विड में भारी मात्रा में प्रोटीन, एनर्जी और फैट्स मौजूद होते हैं।
कॉक्रोच के बेबीज के पेट में पहुंच कर ये हाई प्रोटीन क्रिस्टल्स उनके लिए दूध की तरह काम करते हैं और उन्हें बडा़ करने में मदद करते हैं। रिसर्च साइंटिस्ट्स का दावा है कि कॉक्रोच मिल्क में भैंस और गाय के दूध की तुलना में 3 और 4 गुना प्रोटीन और एनर्जी पाई जाती है। यानि कि बहुत संभव है कि आने वाले समय में हाई प्रोटीन डाइट के लिए कॉक्रोच मिल्क का इस्तेमाल किया जाए।
चीन में तो अभी से कॉक्रोच प्रोटीन को रेसेपी में बदलकर खाया जाना शुरू हो गया है। वहां तो बकायदा कॉक्रोच फार्मिंग कर उससे स्वादिस्ट और ताकतवर प्रोसेस्ड फूड तैयार किया जा रहा है।