वाइफ की वजह से टीम इंडिया के कोच पद को छोड़ना चाहते फ्लेचर डंकन
बीसीआई कर रही नये कोच की तलाश
बीसीसीआइ के सूत्र के अनुसार फ्लेचर का कोच पद छोड़ने का कारण टीम का खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि पारिवारिक है. डंकन की पत्नी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है. वह काफी बुरे दौर से गुजर रहीं हैं. इसी के चलते अब वह कोच का पद छोड़ना चाहते हैं. वह तो अपने करार के दौरान ही पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन टीम की मनोस्थिति प्रभावित न हो इसीलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले से ही नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. बीसीसीआइ ने हाल ही में रिटायर हुए भारतीय खिलाड़ियों से संपर्क कर उनके सुझाव मांगे हैं.
इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया
फ्लेचर को गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद टीम का कोच बनाया गया था. गैरी की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने वर्ष 2011 में 28 वर्ष बाद विश्व कप खिताब जीता था. फ्लेचर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस दौरान टीम विदेशों में सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज ही जीत पाई है. वहीं वनडे में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा. डंकन के कार्यकाल में ही टीम ने 2012 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. घर में भारतीय टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (तीन बार), श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. हालांकि दिसंबर 2012 में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.