दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलो बढ़ी, जानें कानपुर, मेरठ में क्या है कीमत
नई दिल्ली (एएनआई)। सीएनजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को सीएनजी की कीमतों में फिर से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की। इसके साथ ही आज से सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में भी बढ़ी कीमतें
नई वृद्धि के साथ, सीएनजी अब रेवाड़ी में 86.07 रुपये प्रति किलोग्राम और हरियाणा के करनाल और कैथल में 84.27 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर उपलब्ध है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में यह 82.84 रुपये प्रति किलो और राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 85.88 रुपये प्रति किलो होगी। जबकि यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी की कीमत 87.40 रुपये प्रति किलो होगी। शहर के गैस डिस्ट्रीब्यूटर पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ा रहे हैं।