सीएनजी नैनो ‘ईमैक्स’ जल्द ही मार्केट में, खरीद सकेंगे ऑनलाइन
नैनो 2009 में लांच हुई थी और जिस चीज ने लोगों की तरफ अपना ध्यान खींचा था वो था इसका सबसे कम प्राइस. ये कार इतनी सस्ती लांच की गई थी कि एक लीडिंग डेली में तो ये भी निकला था कि इस कार को एक मोची ने बुक करवाया था. अब ऑनलाइन बुकिंग की फैसेलिटी और घर या फिर नियरेस्ट शोरूम में डिलवरी का ऑपशन नैनो की सेल्स को पुश करने में इंट्रेस्टिंग टर्न दे सकता है.नैनो ईमेक्स और पुरानी डिजाइन में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा यानि अगर आप दोनों को सिर्फ देख रहे हैं तो ईमैक्स को उसके रियर पार्ट में बने लोगो से ही पहचान पाएंगे. डिस्प्ले मॉडल में तो कार के साइड में ग्राफिक्स हैं पर अभी ये कहना मुश्किल है कि क्या ये डिजाइन उन कार्स में भी होगा जो मार्कट में खरीदने के लिए अवेलेबल होंगी.
इसके अलावा जो चेंजेस इस कार में होगे वो हैं सीएनजी के लिए टॉगेल स्विच, 32 लीटर सीएनजी टैंक. 1 किलो सीएनजी में नैनो दौड़ेगी 36 किलोमीटर. इसके अलावा सीएनजी फ्यूल्ड इंजन से आपको मिलेगा 32.5 बीएचपी और 5 किलोग्राम का टार्क. टॉप एण्ड नैनो में मिलेगा रिमोट कीलेस एंट्री, ट्विन ग्ल्व बॉक्सेस, ब्लूटूथ के साथ फोर-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी.अभी इस कार के प्राइस के बारे में कुछ कहा नहीं गया है पर ये तो जाहिर सी बात है कि अगर रेग्युलर नैनो में कुछ अपग्रेड्स किए गए हैं तो प्राइस में मार्जिनल इंक्रीज तो होगा ही. नैनो के ये नए वर्जंस साल के एण्ड तक मार्केट में आने की उम्मीद है.