पेट्रोल और डीजल के बाद अब CNG- PNG के भी बढ़े दाम
नई दिल्ली (एएनआई)। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के एक दिन बाद ही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने गुरुवार को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त कर दी है। 24 मार्च से यह नई कीमत देश में लागू हो जाएगी। जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 59.01 रुपये प्रति किलो होगी। 72 लाख से अधिक घरेलू परिवार कीमते बढ़ने से होगें प्रभावित
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब सीएनजी की कीमत 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम है। साथ ही गुरुग्राम में 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम है। गुरुवार को आईजीएल ने भी डोमेस्टिक पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत में 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की है। नए रेट 24 मार्च यानि आज से लागू होगें। साथ ही कीमते बढ़ने के कदम से 72 लाख से अधिक घरेलू परिवार प्रभावित होंगे। देश भर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। मंगलवार को चार महीने में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।