अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिसेज गांधी का नाम आने पर सीएम योगी बोले, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए
lucknow@inext.co.inLUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर घोटाले में ईडी द्वारा मिसेज गांधी का जिक्र किये जाने के बाद कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सुरक्षा से खिलवाड़ के इस मामले में कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था जिसमें कांग्रेस सरकार ने घोटाले अंजाम न दिए हो। अब इसकी पर्ते खुलती जा रही है। इस घोटाले ने दुनिया भर में भारत की छवि को भी धूमिल किया है। शायद यही वजह थी कि इस सौदे के वक्त कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह हुई थी। दावा किया कि इटैलियन कोर्ट ने भी अपने फैसले में मिसेज गांधी का जिक्र किया था।मिशेल की अरेस्टिंग से कांग्रेस डरी
साल के आखिरी दिन लोक भवन में योगी ने पत्रकारों से कहा कि यही वजह है कि इस रक्षा सौदे के दलाल क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस डर गयी और उसने अदालत में अपने वकीलों की फौज खड़ी कर दी। यह चोर की दाढ़ी में तिनके जैसा मामला है। आखिर मिशेल से ऐसे कौन से रिश्ते थे जो कांग्रेस को अपना वकील उसकी पैरवी को भेजना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 3700 करोड़ के इस सौदे में 360 करोड़ की रिश्वतखोरी हुई जिसमें से 150 करोड़ कांग्रेस के नेताओं को मिले। मिसेज गांधी का नाम आना यह साबित करता है कि कांग्रेस हर रक्षा सौदे में घोटालों को अंजाम देती रही है। उन्होंने इस बात पर अफसोस भी जाहिर किया कि कांग्रेस के संस्थापकों ने जिस तरह आजादी की लड़ाई में शामिल होकर देश को आजादी दिलाई, उसका वर्तमान नेतृत्व अपने कारनामों से नाकाम साबित हो रहा है।
अखिलेश बोले, पोस्टिंग पाने के लिए पुलिस अफसर कराते है एनकाउंटर, भाजपा ने किया पलटवार