हीरालाल के नाम मकबूल आलम रोड करने की मांग
-पदमश्री हीरालाल यादव के घर पहुंच सीएम ने जताया शोक
बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव के निधन पर शोक जताने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार को दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया. अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर अचानक काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुकुलगंज स्थित हीरालाल यादव के घर पर परिवारजनों से बातचीत कर कुशल क्षेम जाना. स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मकबूल आलम रोड का नाम और तिराहे पर हीरालाल यादव की प्रतिमा लगाने की मांग की. इस दौरान हीरालाल यादव के बेटे रामजी यादव को सीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री डॉ. आशुतोष टंडन, डॉ. नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहे. 12 मई की सुबह 83 वर्षीय हीरालाल यादव दुनिया को अलविदा कह दिए थे. परिवार में पत्नी श्यामा देवी, बेटे रामजी यादव, सत्यनारायण यादव समेत अन्य है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल मार्च में उन्हें पदमश्री सम्मान से सम्मानित किया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2014 में उन्हें यश भारती पुरस्कार से नवाजा था.