इस्तेमाल नहीं हो रहे अपने बैंक अकाउंट फौरन करें बंद
ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि बैंक अथॉरिटीज कह रही हैं कि अगर आपका कोई अकाउंट किसी बैंक में है और अब आप उसका यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसे फौरन बंद करा दें क्योंकि आपके अकाउंट का मिस यूज हो सकता है और आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. कुछ क्रिमिलन किस्म के लोग ऐसे अकाउंटस की तलाश में हैं. ऐसी न्यूज मिली हैं की ऐसे ऑलमोस्ट डैड अकाउंटस को बैंक आफीसर्स साथ मिलकर कुछ लोग इललीगल पैसों की हेराफेरी के लिए यूज कर रहे हैं.
RBI के एक र्सोस से पता चला है कि ऐसे बहुत से अकाउंट हैं, जिनमें से कुछ में थोड़ी बहुत रकम भी जमा है. बैंक सोच रहे हैं कि इस रकम का किस तरह से यूज किया जाए. इसके साथ ही बैंक ऐसे कस्टमर्स से भी कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहा है और उनको इनफार्म कर रहा है कि वे अपने अकाउंटस बंद करें वरना अगर उनका कोई मिसयूज करेगा तो जानकारी मिलने पर ओरिजनल अकाउंट होल्डर से इंक्वायरी होगी और उसका भी इंवेस्टिगेशन किया जाएगा.
बैंक ने बताया है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से ऐसे अकाउंट सर्च किए जाते हैं और फिर कुछ क्रिमिनल माइंडेड लोग, इन अकाउंटस को अपने अकाउंट में कंवर्ट कर लेते हैं पर आइडेंटिटी ओरिजनल अकाउंट होल्डर की ही रहती है. वे इन अकाउंटस के बदले में एफडी करवाते हैं, और फिर उस पर लोन भी ले लेते हैं. बात इतनी ही नहीं है कई बार लोग इन अकाउंटस में अपनी ब्लैक मनी भी जमा करवा रहे हैं, ऐसे मामले में असली क्रिमिनल की आइडेंटिटी बिलकुल मुमकिन नहीं होती है. अब बैंक के हायर मैनेजमेंट की नजरें इस तरह के अकाउंटस पर है. इसके चलते ही बैंक्स ने अपने कस्टमर्स से रिक्वेस्ट की है कि अगर उन को यह लगता है कि उनके लिए अपना कोई अकाउंट कांटीन्यू करना पॉसिबल नहीं हैं, तो उन्हें अपने बैंक को इन्फार्म कर के उस अकाउंट को बंद कराना चाहिए. अगर कोई जमा रकम उसमें हैं तो उसे निकाल लेना चाहिए. ऐसा करके वो बाद की मुश्किलों से बच सकते हैं.
Hindi News from Business News Desk