Madhya Pradesh Board MPBSE HSSC 12th Class Result 2016: Madhya Pradesh Board of Secondary Education MPBSE is going to publish MP 12th Result 2016 today by 4PM. Students can check their results on MPBSE boards official website mpresults.nic.in. The MPBSE conducted its HSC exams for session 2015-16 in the months of March-April.

The results of the Madhya Pradesh Class 12 exam will be announced in less than half and hour by the Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE). The result would be available on the board’s official website of the board.

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध  MP Board 12th HSSC Results 2016

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड class 12th result आज यानी 12 मई को दोपहर तक डिक्लेयर किया जाना था। जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। MPBSE मध्य प्रदेश का एजुकेशन बोर्ड है। इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2015- 2016 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम एक मार्च से 5 अप्रैल के बीच कंडेक्ट करवाए थे। जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है। सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

एमपीबीएसई परीक्षा परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें? 
Madhya Pradesh Board MPBDE HSSC 12th Class Result 2016
एमपीबीएसई परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पहली बार नेट उपयोग करने वाले व्यक्तियों और नेट कुशल दोनों के लिए डिज़ाइन की गई है। इससे परिणाम देखने का तरीका आसान हो जायेगा।
आप बस नीचे दिए गए तीन आसान तरीकों का पालन करें:
1. हमारी वेबसाइट http://mp12.jagranjosh.com पर क्लिक करें।
2. अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें।
3. सबमिट पर क्लिक करें।
छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट अवश्य लें।
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी 16 लाख के आसपास स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है।  फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी।
National News inextlive from Education Desk

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla