रूस के एक चिड़ियाघर में पांच साल के चिंपैजी ने साफ-सफाई का जिम्‍मा खुद उठाया। वह कपड़ा लेकर शीशे की सफाई इस तरह करता कि इंसान भी शरमा जाएं। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

जू स्टॉफ हुआ हैरान
रिपोर्ट के मुताबिक रूस के क्रासनोयार्स्क के रुसे जू में एक पांच साल का चिंपैजी रहता है। यह एक फीमेल चिंपैजी है जो अपनी सफाई करने के तरीके से दुनिया भर में पॉपुलर हो रही है। इस चिंपैजी का नाम अनफीसा है और वह शीशे की काफी बेहतरीन सफाई कर लेती है। जू के स्टॉफ को अब उसके केज में लगे शीशों को साफ नहीं करना पड़ता, अनफीसा खुद ही कपड़ा लेकर शीशों की काफी अच्छे से सफाई करती है। 


सफाई के बदले मिलता है इनाम

अपने क्लीनिंग स्क्िल के चलते मशहूर हुईं अनफीसा सफाई के काम को काफी गंभीरता से करती है। जू के स्टॉफ के मुताबिक, सफाईकर्मी जब अनफीसा के केज की साफ-सफाई करते थे तो यह उनको देखा करती थी। ऐसे में एक दिन अचानक अनफीसा को कहीं से कपड़े का टुकड़ा मिल गया और वह शीशों की सफाई करने लगी। चिंपैजी की यह हरकत देखकर सभी लोग हैरान रह गए। वैसे इतनी मेहनत के बाद अनफीसा को फलों के रूप में इनाम भी दिया गया। फिलहाल अनफीसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari