Kanpur: जबरन बाजार बंद कराने को लेकर यतीमखाना में बवाल, पथराव, बमबाजी, लाठीचार्ज, 18 गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो)। शहर में देश के सबसे बड़े वीआईपी मूवमेंट के बावजूद कमिश्नरेट पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में फेल हो गई. बाजार बंदी को लेकर बेकनगंज थाना क्षेत्रमें शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. जुमे की नमाज के बाद उग्र हुई भीड़ ने पथराव, बमबाजी और फायरिंग शुरू कर दी. करीब चार घंटे तक दहशतगर्दी का खेल चलता रहा है. जिसमें 9 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल हो गए. किसी का सिर फटा तो किसी की टांग टूटी. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए 12 थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई. पुलिस ने एक्शन में आते हुए 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये कैसी शांतिपूर्ण बाजार बंदी
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज थे. मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद करा रहे थे. इसी दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव हुआ. बवाल इसलिए भी बढ़ गया कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में हुई तकरीरों में कहा गया कि मोहम्मद साहब पर की गई भद्दी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, मुस्लिम संगठनों ने शांतिपूर्ण बाजार बंद का आह्वान भी किया. पुलिस ने किसी भी इलाके में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन लोग सड़कों पर निकल आए.
परेड चौराहा पर करीब एक हजार लोग इकट्ठा हुए. बवाल शुरू होने के बाद स्थितियां तेजी से बेकाबू हुई. पुलिस तंग गलियों में घुसकर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. हालांकि करीब 4 घंटे तक चले उपद्रव के बाद स्थितियां काबू में आ गईं. पुलिस ने 18 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. वहीं, कानपुर उपद्रव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी. कोई बख्शा नहीं जाएगा.
चंद्रेश्वर हाता से शुरुआत
जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना बाजार में आए. दुकानें बंद करने का दबाव बनाने लगे. दूसरे धर्म के लोगों ने दुकान बंद करने से मना किया था. नमाजियों के बीच शामिल कुछ अराजक तत्वों ने सबसे पहले चंद्रेश्वर के हाता में घुसकर पथराव किया था. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने तमंचों से फायर भी किए. जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद तिवारी भी मौके पर आ गए. पुलिस ने लोगों को कंट्रोल करने के लिए कई राउंड फायर किया. लाठीचार्ज करके लोगों को गलियों में खदेड़ा गया. फिर भी लोग रुक-रुककर पथराव करते रहे. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है. फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है.
भाजपा प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जोहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम तंजीमों ने शुक्रवार को कारोबार बंद रखने की अपील की. शुक्रवार सुबह से ही चमनगंज, बेगनगंज, तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में कहीं आंशिक तो कहीं बाजार पूरी तरह से बंद रखे गए थे. वहीं, इस बवाल के बाद कानपुर के बाकी बाजारों में भी सन्नाटा छा गया. एहतियातन शहर के दूसरे बाजारों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. ताकि, हिंसा को एक इलाके तक ही सीमित रखा जा सके.
बैरिकेडिंग लगाकर एरिया सील
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने कहा कि हमारे पास फोटो और वीडियो हैं. उपद्रव करने वालों पर गैंगस्टर कार्रवाई होगी. उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी. सीसीटीवी की मदद से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. बवाल करने वालों को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. बैरिकेडिंग लगाकर एरिया सील किए गए हैं. शहर काजी हाजी कुद्दूस को बात करने के लिए बुलाया गया था. उनके साथ अराजक तत्वों ने मारपीट की. मोबाइल भी छीन लिया गया.
सुबह से ही बवाल की भूमिका बनाई जा रही थी. पूरे बाजार में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए थे. दुकान बंद रखने के लिए वॉट्सऐप संदेश भेजे जा रहे थे. लेकिन लोकल इंटेलिजेंस की तरफ से अलर्ट जारी नहीं हुआ था. षडयंत्रकारियों पर लगेगा गैंगस्टर- प्रशान्त कुमार, एडीजी
कानपुर में हुए दो पक्षों में बवाल के मामले में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं. जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने को लेकर विवाद हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. लखनऊ से भी कई वरिष्ठ अधिकारी कानपुर भेजे गए हैं. 12 कंपनी पीएसी भेज दी गई है. पुलिस के पास इस घटना के पर्याप्त वीडियो फुटेज हैं, जिससे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अब तक 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस घटना के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. संपत्ति जब्त होगी. उन्होंने अमन पसंद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.