अब हर कोर्इ देख सकेगा उसके सांसद ने कितना कराया काम, हर सांसद का रिपोर्ट कार्ड होगा वेबसाइट पर
आरटीआई के तहत सांसद निधि से कराए गए कार्यो का मांगा था विवरण
नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह हर संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि से कराए गए कार्यो का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करे।सीआईसी ने यह निर्देश तब दिया जब सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बताया कि वह सांसद निधि जारी तो करता है, लेकिन सांख्यिकी आंकड़ों के अतिरिक्त वह कराए गए कार्यो का कोई विवरण नहीं रखता। दरअसल, प्रशांत जैन नामक व्यक्ति ने आरटीआई के तहत ग्वालियर से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र में कराए गए कार्यो का विवरण मांगा था।
सांसद निधि की जानकारी नहीं मिली तो सीआइसी में कर दी अपील
जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने सीआईसी में अपील की। उन्होंने बताया कि न तो सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने और न ही जिला प्रशासन ने उन्हें जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराईं। इस पर सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्यलु ने सांसद नरेंद्र तोमर को निर्देश दिया कि वह अपीलकर्ता को सांसद निधि से किए गए कार्यो की सिफारिश और उनकी प्रगति के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराएं। साथ ही वह यह भी बताएं कि किन परियोजनाओं को उन्होंने खारिज कर दिया।
स्थानीय प्रशासन और मंत्रालय को विवरण सार्वजनिक करने के निर्देश
सूचना आयुक्त ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को भी निर्देश दिया कि वह जिला प्रशासन से विवरण हासिल कर संसदीय क्षेत्रवार और कार्यवार ब्योरा प्रकाशित करे। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय प्रशासन और मंत्रालय यह विवरण सार्वजनिक करें। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वह कार्यो की प्रगति के बारे में नियमित रूप से सूचनाएं वेबसाइट पर प्रकाशित करे।