IS के आतंकियों की संख्या पहले से हुई तिगुनी: CIA
संख्या हुई तिगुनी
CIA के प्रवक्ता रेयान ट्रापनी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि प्राप्त आंकड़ों के जरिये आईएस आतंकवादियों की संख्या पहले के अनुमानित 10 हजार से बढ़कर 30 हजार तक पहुंच गई है. ये आंकड़े त मई से अगस्त के बीच प्राप्त ख्ुफिया रिपोर्टों के आधार पर सामने आये हैं. आईएस के आतंकवादियों की संख्या से संबंधित CIA की यह रिपोर्ट अमेरिका के प्रेसीडेंट बराक ओबामा द्वारा आईएस के चरमपंथी गुअ के विरुद्ध अपने अभियान के अंतर्गत पहली बार सीरिया में चरमपंथियों के ठिकानों पर हमला करने और इराक में इन तत्वों पर हमला बढ़ाने के आदेश दिये जाने के एक दिन बाद सामने आई है.
मास्टर प्लान है तैयार
ओबामा ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरीया (ISIS) की शक्ति कम करने और इसे नष्ट करने के लिये एक व्यापक रणनीति की घोषणा की है. अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि ISIS पूरी तरह से एक आतंकी संगठन है और यह कैंसर की तरह है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस आतंकी संगठन को खत्म करेगा, लेकिन इसमें वक्त लगेगा. इसके अलावा ओबामा ने ISIS के खात्मे के लिये चार स्तरीय रणनीति बनाई है.
खत्म होगा आतंक
ISIS ने इराक और सीरिया में हजारों वर्ग मील जमीन पर कब्जा कर लिया है और दोनों देशों में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. ओबामा इस्लामिक स्टेट को शिकस्त देने के विस्तृत अभियान के मद्देनजर सीरिया पर अमेरिकी हवाई हमलों का इस्तेमाल करने के लिये अब तैयार है. ISIS की शक्ति कम करने और उसे नष्ट करने के लिये अमेरिका अब एक व्यापक रणनीति पर आगे बढ़ेगा. इसमें अमेरिकी सैन्य कार्रवाई शामिल होगी और जमीन पर IS से लड़ने वाले बलों की सहायता की जायेगी.