हॉंगकॉंग में एक चलती हुई सड़क पर जैसे ही एक एक्‍सीडेंट हुआ और क्षतिग्रस्‍त वेन से नोट उड़ने लगे तो वहां खलबली मच गई. यह देखकर लोगों ने गाड़‍ियां रोककर नोट बटोरना शुरू कर दिया.


एक्सीडेंट होते ही उड़ने लगे नोटहॉंगकॉंग में एक रोड एक्सीडेंट में गजब का नजारा देखने को मिला. दरअसल एक चलती हुई रोड पर जैसे ही एक वेन दूसरे वाहन से टकराई तो वैन से नोटों की बरसात होने लगी. उल्लेखनीय है कि जिस व्हीकल का एक्सीडेंट हुआ वह एक कैश ढोने वाली वैन थी. इसलिए एक्सीडेंट होते ही वैन में रखा कैश सड़क पर उड़ने लगा. गौरतलब है कि एक्सीडेंट के समय इस वैन में 45 लाख डॉलर का कैश रखा था जो एक्सीडेंट होते ही सड़क पर बिखर गया. थोड़ा लेट पहुंची पुलिस
एक्सीडेंट के बाद वैन से रुपये गिरते देखकर रोड पर चल रहे लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियां रोककर पैसे बटोरना शुरू कर दिया. इससे सड़क पर पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने तक काफी लोग नोट बटोरकर जा चुके थे. हालांकि एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पैसे लौटाने की अपील की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने करीब आधा पैसा बरामद कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने जनता को बताया कि लूटे हुए रुपये को वापस ना लौटाने को एक गंभीर अपराध माना जाएगा.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra