गेल के तूफ़ान ने मिटा दिए अरमान
रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले न्यू साउथ वेल्स को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया और उनके स्टार ओपनर डेविन वर्नर ने रनों की झड़ी लगा दी. वर्नर ने 68 गेंदों पर 11 छक्कों और छह चौक्कों की मदद से 123 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए.दूसरी छोर पर डेनियल स्मिथ ने उनका साथ दिया. स्मिथ ने 42 गेंदों पर 62 रन बनाए.बीस ओवर की समाप्ति पर न्यू साउथ वेल्स ने बैंगलोर की टीम के लिए लक्ष्य रखा 204 रनों का.गेल का धमाकाएक टी20 मैच में दो सौ से अधिक का स्कोर एक सम्मानजनक प्रदर्शन माना जा सकता है लेकिन जब आपका सामना क्रिस गेल से हो तो कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है.
क्रिस गेल ने आते ही अपने आतिशी तेवर दिखाना शुरू कर दिए. आनन-फ़ानन में स्कोर डेढ़ सौ से पार हो गया. उन्होंने कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले महज़ 41 गेंदों पर आठ छक्के और आठ ही चौक्के लगाकर 92 रन बनाए.
एक तरफ़ क्रिस गेल आग उगल रहे थे तो दूसरी तरफ़ विराट कोहली मज़बूती से उनका साथ दे रहे थे. गेल के आउट होने के बाद कोहली ने मैच को संभाला और अपनी टीम को जीत की तरफ़ ले गए.कोहली के 49 गेंदों पर बने 84 रन उन्हें लगातार दूसरा मैन ऑफ़ द मैच दिलाने में कामयाब रहे. शनिवार को मुंबई इंडियन्स और सोमरसेट के बीच दूसरा सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबला है. इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी.