200 किलो का फ़िल्मी हीरो!
अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'हे ब्रो' से बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य फ़िल्मों में क़दम रख रहे है. इस हीरो के न सिक्स पैक्स हैं न ऐट, वज़नदार ज़रूर हैं.'भाग मिल्खा भाग' के 'मस्तों का झुंड' गीत की कोरियोग्राफ़ी के लिए 61वें नेशनल अवार्ड विजेता गणेश आचार्य अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म "हे ब्रो" में जुड़वां भाई का किरदार निभा रहे हैं.इसके लिए 160 किलो के गणेश आचार्य ने 40 किलो और बढ़ाकर दो सौ का आंकड़ा पार किया है.'फ़िल्मो में अक्सर हीरो वज़न घटाते हैं लेकिन हीरो बनने के लिए मैंने 30-40 किलो वज़न बढ़ाया है.
गणेश आचार्य मानते हैं कि आज के ज़माने में कोरियोग्राफ़र का इंडस्ट्री में टिके रहना बेहद मुश्किल हो गया है और कोरियोग्राफ़ी बेहद कठिन हो गई हैं.पहले निर्देशक निर्माता खुद गाने के प्रॉप्स का चयन करते थे अब ये सारा भार कोरियोग्राफ़र पर आ गया है.
गाने में इस्तेमाल होने वाले कपड़े और लाइट का चयन भी कोरियोग्राफ़र को ही करना पड़ता है.सेक्स कॉमेडी नहींफ़िल्म इंडस्ट्री में तेज़ी से बदलाव आ रहा है. सेक्स कॉमेडी फ़िल्में आए दिन बन रही हैं लेकिन गणेश आचार्य हमेशा पारिवारिक फ़िल्में ही बनाना चाहते हैं.उनके मुताबिक़ वे सेक्स कॉमेडी में अपना हाथ कभी नहीं आज़माएंगे क्योंकि वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और घर पर सभी के साथ फ़िल्म देखना पसंद करते हैं.