इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रहे 'मी टू मूवमेंट' के चलते महिलाओं की तरफ से सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे हो चुके हैं। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी हाल ही में अपना 'मी टू' एक्सपीरियंस शेयर किया जो उन्होंने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' मूवी के सेट पर फेस किया था...

 


 

features@inext.co.in 

KANPUR: 'मी टू मूवमेंट' के तहत इंडिया में न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि अलग-अलग फील्ड से जुड़ी महिलाएं उनपर हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के किस्सों को दुनिया के सामने रख रही हैं। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर कुशन नंदी की मूवी बाबूमोशाय बंदूकबाज की शूटिंग पर हुआ एक भयावह एक्सीरियंस शेयर किया है। कहा जा रहा है कि कुशन की तरफ से हैरेसमेंट किए जाने के चलते ही उन्होंने यह मूवी छोड़ दी थी। 

लगातार करते रहे अजीब मांग 

इस एक्ट्रेस ने मीडिया को बताया, 'मुझे नवाज के साथ एक 'पैशनेट' इंटिमेट सीन शूट करना था। जब हमने शूटिंग शुरू की तो कुशन हमसे और ज्यादा पैशनेट होने की डिमांड करने लगे, जिसके चलते इस सीन के कई 'रीटेक' हुए। एक वक्त ऐसा आया कि नवाज ने उनसे कहा कि 'बहुत हो गया' पर कुशन नहीं माने और नाराज हो गए। जब मैंने उनसे कहा कि मैं साड़ी में इससे ज्यादा नहीं कर सकती तो उनका कहना था, 'दोनों तरफ पैर करके रगड़ो'। उनका कहना था कि मैं नवाज के ऊपर चढ़ जाऊं, जो मैं नहीं करना चाहती थी। वह मुझपर चीखने लगे। इसके बाद वह खुद नवाज पर चढ़ गए और मुझे बताने लगे उन्हें क्या चाहिए। मेरी आंखों में आंसू थे पर उनका कहना था कि वह डायरेक्टर हैं इसलिए मुझे उनकी बात माननी ही होगी।' 

नवाज ने उठाई आवाज

इस एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'किसी ने वहां पर एक शब्द भी नहीं बोला और मैं अपनी वैन में आ गई। कुशन भी मेरे पीछे आए। जब मैंने उनकी तरह सीन करने से मना कर दिया तो उन्होंने स्क्रिप्ट मेरी तरफ फेंकी, जो मुझे लगने वाली थी और फिर वह वहां से निकल गए।'  चित्रांगदा ने यह भी बताया कि नवाज ने कुशन से कहा कि वह एक एक्ट्रेस के साथ ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें। इसके बाद चित्रांगदा की जगह इस मूवी में बिदिता बाग को ले लिया गया। हालांकि, बाद में अपनी मूवी के प्रमोशन के वक्त नवाजुद्दीन ने कहा था कि उनके डार्क कॉम्प्लैक्शन की वजह से चित्रांगदा ने उन्हें 'किस' करने से मना कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: Box Office Collection : 'अंधाधुन' की ऑडियंस 'तुम्बाड़' ने खींची, 'हेलीकॉप्टर ईला' की उडा़न फीकी

Posted By: Swati Pandey