'चिंटू का बर्थडे' 12 जून को जी 5 पर होगी रिलीज, जानें विनया पाठक स्टारर फिल्म की कहानी
मुंबई (आईएएनएस)। राइटर सत्यांशु और देवांशु सिंह जिन्होंने चिंटू का बर्थडे मूवी का निर्देशन किया था। अब ये जोड़ी डिजिटल रिलीज के रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। अगले हफ्ते इनकी एक डिजिटल रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि ये फिल्म कैसे बनी है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म दोनों फिल्ममेकर विक्रमादित्या मोटवानी और काॅमेडियन तनमय भट्ट की मदद से बनाई है। देवांशु ने याद किया और कहा, 'इसकी स्क्रिप्ट लिखी गई थी जब मैं सिर्फ 21 साल का था। साल 2007 में सत्यांशु पुणे में डाॅक्टर बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसके अलावा उन्होंने मुंबई से मीडिया की पढ़ाई भी की है।'
View this post on InstagramA post shared by Vinay Pathak (@pathakvinay) on Jun 2, 2020 at 9:50am PDT
कैसे आया फिल्म का आइडियादेवांशु ने आगे बताया, 'हम जानते थे कि हम एक दिन फिल्म बनाएंगे और फिल्ममेकर्स बनना चाहते थे पर इस बारे में नहीं जानते थे। बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग, सत्यांशु फिर एक टेरिबल आइडिया के साथ आए। वो फिल्म वाॅर पर बेस्ड थी, अमेरिका- ईराक की वाॅर पर।' देवांशु ने कहा, 'ये कहानी एक बिहारी फैमिली के बारे में थी जो बगदाद में जाती है और एक जाल में फंस जाते हैं। उनके होटल के बाहर बुलेट्स की बारिश हो रही होती है और उससे बहुत से लोगों को क्षति पहुंचती है। हम उस फिल्म में परिवार की एकता और धैर्य दिखा रहे हैं।'
12 जून को जी 5 पर होगी रिलीजबता दें कि इस मूवी में लीड कलाकार विनय पाठक, वेदांत राज, तिल्लोतमा शोमी और सीमा पहवा हैं। इन सभी ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। फिल्मे में एक छोटे बच्चे का बर्थडे दिखाया जाता है। इसी दौरान गोली- बारी होने लग जाती है। फिल्म की कहानी इसी के आसपास घूमती है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों का रिएक्शन क्या होता है। वो खुद को कैसे बचाते हैं, बचा भी पाते हैं या नहीं, यही है इसकी कहानी। बता दें कि ये फिल्म जी 5 पर 12 जून को रिलीज होगी।