अब ये करेगी तनुश्री और नान के बीच इंसाफ, जानें क्या था हैरेसमेंट का पूरा मामला
कानपुर। सिने एंड टेवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (चिंता) ने भी तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के हैरेसमेंच मामले पर अपनी चुप्पी तोडी़ दी है। ये मामला 2008 का है जब तनुश्री और नाना रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म का टाइटल सॉन्ग शूट किया जाना था जिसमें तनुश्री और नाना को फिल्माया जाना था। तनुश्री के आरोपों के मुताबिक उस वक्त नाना ने उन्हें गलत तरह से छुआ और उन्हें ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इस बात पर पहले बॉलीवुड सेलीब्रिटीज अपने विचार रख रहे थे और अब चिंता भी इस पर अपने प्रतिक्रिया दे रहा है।
चिंता के जनरल सेकेरेट्री सुशांत सिंह ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को लेकर कहा कि वो जल्द से जल्द इंसाफ करने के चक्कर में अभी किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच सकते। मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक चिंता ने तनुश्री और नाना दोनों को बुलाया है ताकि वो इस वाक्ये पर अपना-अपना पक्ष रख सकें। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। सुशांत ने आगे कहा, 'जो भी 2008 में हुआ उसे भूला नहीं जा सकता पर तनुश्री ने जो हैरेसमेंट कंप्लेन दर्ज कराई है वो किसी के नाम पर नहीं है। हालांकि तनुश्री और नाना दोनों ही चिंता के मेंमर हैं। इसलिए ये हमारे लिए सही नहीं होगा कि हम किसी एक पक्ष को सुन कर फैसला दे दें।'
आमिर-सलमान से लेकर बॉलीवुड की ये बडी़ हस्तियां खडी़ हैं तनुश्री के साथ, नाना को देना होगा कानूनी जवाब