...तो अब पाक के नेशनल डे पर चीफ गेस्ट होंगे चीन के राष्ट्रपति
सेना के तीनों अंग हिस्सा लेंगे
भारत-अमेरिका के बीच प्रगाढ़ होते संबंध और बराक ओबामा की भारत यात्रा में हुए परमाणु एवं रक्षा समझौतों से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की पेसानी पर बल पड़ गए हैं. ऐसे में अब पाक और चीन भी पूरी दुनिया के सामने आपसी संबंधों को बतौर उदाहरण पेश करने की कोशिश में हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने भी 23 मार्च को जिनपिंग को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने का फैसला किया है. इस परेड में पाकिस्तानी सेना के तीनों अंग हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन रावलपिंडी में किया जाएगा.
चीन और पाकिस्तान को खटक रहा
पाक में कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण वर्ष 2008 से यह परेड बंद हो गयी थी. यह फैसला परवेज मुशर्रफ राष्ट्रपति के शासन काल में लिया गया था. गौरतलब है कि अभी बीते दिनों 26 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे. जिससे ओबामा का भारत दौरा, चीन और पाकिस्तान को खटक रहा है. दोनों देशों ने ओबामा के दौरे के दौरान ही अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. जिससे यह साफ हो गया था कि दोनों देशों को यह रास नहीं आ रहा है.