हाल ही में चाइना ने अपने पुलिस जवानों को सर्विलांस कैमरे वाले ऐसे सनग्लासेस दिए हैं जो हाईटेक फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इन चश्मों की मदद से पुलिस बड़ी आसानी से राह चलते किसी भी संदिग्‍ध या अपराधी को पहचान और पकड़ सकती है। अब हम सोच रहे हैं कि ऐसे हाईटेक सनग्लासेस भारतीय पुलिस को कब मिलेंगे तभी ना भारत में अपराध कम होगा।

फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में चीन बना वर्ल्ड नंबर वन

हाल ही में चाइना पुलिस के कुछ जवानों को यहां के एक रेलवे स्टेशन परह हाईटेक सनग्लासेस के साथ देखा गया। खास बात तो यह है अपने जवानों को दिए फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस इन सनग्लासेस की मदद से चीन पुलिस ने 7 अपराधियों को धर दबोचा है। आपको बता दें कि चीन इस समय दुनिया में फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में चाइना सरकार ने Zhengzhou प्रॉविंस के सेंट्रल सिटी में एक व्यस्त रेलवे स्टेशन पर जब अपने जवानों को हाईटेक फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी वाले चश्मे से देकर भेजा, तो उसका नतीजा चौंकाने वाला था। इस टेक्नोलॉजी की मदद से जवानों ने भीड़ में से 7 अपराधियों को पहचान लिया और तुरंत ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर ली। इनमें से कुछ लोग हिट एंड रन से लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े हुए आरोपी हैं। चाइना पूरे देश में ऐसे हाईटेक सनग्लासेस की मदद से पुलिस की क्षमता को कई गुना बढ़ाने में जुटा हुआ है। ताकि यहां-वहां घूम रहे हैं किसी भी अपराधी को आसानी से पहचान कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।


हवाई जहाज सफेद ही क्यों होते हैं? वजह हैं इतनी सारी, जो हमने भी नहीं सोची थीं

भारत में लगे नॉर्मल cctv कैमरों से बहुत हाईटेक हैं चाइना के ये सर्विलांस कैमरे

चीन की सड़कों और मार्केट में लगे हुए ये कैमरे भारत में लगे हुए नॉर्मल CCTV कैमरों जैसे नहीं है। उन सभी कैमरों में फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम काम करता है, ताकि लोगों को पहचान तक सिस्टम खुद सही फैसला ले सके। अगर चाइना की पुलिस के बारे में इतनी तारीफ सुनकर आपको किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन याद आ रहा है तो ऐसा नहीं है क्योंकि यह सच मे हो रहा है। चाइना पुलिस के इस हाईटेक अवतार के बारे में जानकर तमाम भारतीय शायद सोच में पड़ गए होंगे कि भारत में ऐसी हाईटेक टेक्नोलॉजी पुलिस को न जाने किस जन्म में मिल पाएगी।

अब इंडिया में बिन पानी होगी गेहूं की धुंआधार पैदावार! नई प्रजाति को मिली सरकार से हरी झंडी

Posted By: Chandramohan Mishra