चीनः 'भ्रष्ट' अधिकारियों की पोल खोल रही हैं नाराज़ प्रेमिकाएं
चीन में सरकारी अधिकारियों के 'भ्रष्टाचार' का एक नया रूप सामने आ रहा है- और इसे सार्वजनिक कर रही हैं ऐसे अधिकारियों की नाराज़ प्रेमिकाएं.
पिछले कुछ हफ़्तों में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की खर्चीली जीवनशैली की झलक इन प्रेमिकाओं के सोशल मीडिया एकाउंट में सार्वजनिक रूप से दिखी है.सबसे बड़ा मामला जी यिंगनान का है- उसने अपने पूर्व प्रेमी को लाखों माइक्रोब्लॉग यूज़र्स के सामने शर्मिंदा करके रख दिया.इस 26 वर्षीय युवती के प्रेमी की पहचान फ़ान यू के रूप में हुई, जो सरकारी लेखागार के उप निदेशक हैं.'1000 डॉलर रोज़ की पॉकेटमनी'
वह पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक सरकारी अधिकारी ली ज़ेंगफ़ू का एक सनसनीखेज सेक्स टेप जारी कर दिया था. इसके बाद ज़ेंगफ़ू के खिलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई और वह अंततः जेल में पहुंच गए.इंटरनेट के विस्तार के साथ ही ऐसे ब्यौरे भी सार्वजनिक हो रहे हैं जो अन्यथा दबे ही रह जाते.
ज़ू कहते हैं कि यकीकन सेक्स स्कैंडल दूसरे देशों में भी होते होंगे लेकिन चीन में फ़र्क ये है कि सरकारी अधिकारी जनता का पैसा अपनी मुहब्बतों पर खर्च कर रहे हैं.वह कहते हैं, "जनता नहीं जानती कि अधिकारी क्या कर रहे हैं. लेकिन प्रेमिकाएं इन अधिकारियों के साथ रहती हैं, वो पैसे खर्च करते हैं, वह जानतें हैं कि क्या हो रहा है."ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी लियु टीनान को मई में तब पद से हटा दिया गया था जब उसकी प्रेमिका ने एक पत्रकार को यह बताया कि लियु ने बैंकों में 20 करोड़ डॉलर (12.41 अरब रुपये) का घपला किया था.प्रेमिकाएं चीन में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक बन गई हैं.सरकार द्वारा 2007 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे 90% से अधिकारियों की प्रेमिकाएं थीं- और कई मामलों में तो एक से ज़्यादा.इसी साल जेल गए पूर्व रेल मंत्री लियु ज़ीजुन की कथित रूप से 18 प्रेमिकाएं थीं.