भारत में लांच हो गया अबतक का सबसे दमदार स्मार्टफोन, 8 जीबी है रैम, 20 मेगापिक्सल कैमरा
लॉन्च हुआ OnePlus 5
भारत में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने वन प्लस 5 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन iPhone 7 Plus, Galaxy S8 और LG G6 से टक्कर देने वाला साबित हो रहा है, क्योंकि इसमें दिए गए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कैमरा बेहद दमदार हैं। कंपनी ने इसकी तस्वीर, प्रोसेसर की जानकारी और इससे ली गई तस्वीरों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। OnePlus 5 के दो वैरिएंट सामने आये हैं एक में 6GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी है जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB रैम है इनकी कीमतें 32,999 रुपये व 37,999 रुपये रखी गई हैं।
आईफोन 8 की तस्वीर हुई लीक, देखें ऐसा होगा फोन का डिस्प्ले
जबरदस्त हैं फीचर्स
कंपनी ने बताया है कि OnePlus 5 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। फोन का कैमरा कितना शानदार होगा इसे बताने के लिए कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कुछ तस्वीरें फोन से खींच कर साथ साझा की थीं। जाने वनप्लस 5 के कुछ और खास फीचर्स।
वेट- 153 ग्राम
डाइमेंशंस- 154.2 x 74.1 x 7.25 एमएम
ओएस- एंड्रॉएड 7.1.1 नॉगट
स्क्रीन- 5.5 इंच
रेज्योल्यूशन- 1920 x 1080 पिक्सल
सीपीयू- स्नैपड्रैगन 835
रैम- 6जीबी और 8जीबी
स्टोरेज- 64/128 जीबी
बैटरी- 3,300 एमएएच
प्रोटेक्शन- 2.5 गोरिल्ला ग्लास 5
रियर कैमरा- 16 एमपी 20 एमपी डुअल
फ्रंट कैमरा- 16 एमपी
कैमरा की एक खासियत ये भी है कि 16 मेगापिक्सल का आईएमएक्स398 सोनी सेंसर है जो 1.7 अपर्चर से युक्त है। साथ ही इसमें लेटेस्ट पोर्टेट मोड भी है जिसकी मदद से मेन सब्जेक्ट पर फोकस करके उसे हाई लाइट करने के लिए बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दमदार स्मार्टफोन उतारेगा अमेजन, कीमत होगी सिर्फ 6000 रुपये!
अब नोगट के बाद गूगल ला रहा है 'ओ', जानें क्या होगा इसमें नया