चीन के एक मशहूर फिल्म निर्देशक को एक से अधिक बच्चा होने की वजह से 12 लाख डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है.


जांग यी मूह पर यह जुर्माना तब लगाया गया जब उन्होंने चीन की एक 'बच्चा नीति' का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की.मूह की उम्र 63 वर्ष है जबकि उनकी पत्नी चेन तिंग 32 साल की हैं. दोनों ने बीते साल दिसम्बर में ज़ाहिर किया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है.मूह की मशहूर फिल्मों में हीरो, हाउस ऑफ फ्लाइंग डेगर्स और द फ्लावर्स ऑफ वॉर शामिल हैं.वर्ष 2008 के ओलंपिक खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह भी उन्हीं के निर्देशन में सम्पन्न हुआ था.चीन की न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि पति-पत्नी की आमदनी के हिसाब से जुर्माने की रक़म तय की गई.पूर्वी शहर वूशी के अधिकारियों का कहना है कि उनके परिवार नियोजन अधिकारी को इस रक़म का भुगतान कर दिया गया है और यह रक़म सीधे सरकारी ख़ज़ाने में जाएगी.
चीन में 'एक बच्चा' नीति वर्ष 1979 से लागू है लेकिन देश के सभी जोड़ों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होता है.ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारो में दो बच्चे हो सकते हैं लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब पहला बच्चा लड़की हो.

Posted By: Subhesh Sharma