चाइना के शंघाई शहर में पति के ओवर टाइम से नाराज कुछ पत्‍नियों ने नाइट सूट पहने हुए अजीबोगरीब प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उनके कंपनियां उनके पतियों पर से काम का बोझ कम करें ताकि वो बीवी बच्‍चों को टाइम दे सकें। 'Lonely Sofa' नाम के इस अजीबोगरीब प्रोटेस्‍ट के बाद चीन और दुनिया भर में बड़ी बहस छिड़ गई है।


इन सबके हाथ में मौजूद तख्तियों पर कंपनी और बॉसेस के खिलाफ तमाम नोर लिखे हुए थे। जैसे कि 'तुम मुझे चाहते हो या अपने बॉस को' और मेरा दिल अब खाने से भी ज्यादा ठंडा हो चुका है। महिलाओं की मांग है कि सरकार ओवर टाइम को लेकर कड़े कानून लागू करे ताकि काम के कारण परिवारिक समस्याएं न पैदा हों।


एक महिला के हाथ के बैनर पर लिखा था 'बड़े से बड़े होटल के शानदार डिनर से घर का खाना कहीं अच्छा होता है'। एक बैनर पर यह इमोशनल मैसेज लिखा था 'क्या तुम्हे मालूम है कि मैं चार हफ्ते की प्रेग्नेंट हूं'। महिलाओं द्वारा इस इमोशनल और अजीब प्रोटेस्ट के बाद से दुनिया भर में कारपोरट कंपनियों के कठिन वर्किंग कल्चर के खिलाफ बहस छिड़ गई है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra