चाइना: पतियों के लिए कंपनी से भिड़ गईं ये पत्नियां, नाइट सूट में किया यह काम
इन सबके हाथ में मौजूद तख्तियों पर कंपनी और बॉसेस के खिलाफ तमाम नोर लिखे हुए थे। जैसे कि 'तुम मुझे चाहते हो या अपने बॉस को' और मेरा दिल अब खाने से भी ज्यादा ठंडा हो चुका है। महिलाओं की मांग है कि सरकार ओवर टाइम को लेकर कड़े कानून लागू करे ताकि काम के कारण परिवारिक समस्याएं न पैदा हों।
एक महिला के हाथ के बैनर पर लिखा था 'बड़े से बड़े होटल के शानदार डिनर से घर का खाना कहीं अच्छा होता है'। एक बैनर पर यह इमोशनल मैसेज लिखा था 'क्या तुम्हे मालूम है कि मैं चार हफ्ते की प्रेग्नेंट हूं'। महिलाओं द्वारा इस इमोशनल और अजीब प्रोटेस्ट के बाद से दुनिया भर में कारपोरट कंपनियों के कठिन वर्किंग कल्चर के खिलाफ बहस छिड़ गई है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk