चीन बनाएगा वर्ल्ड का लांगेस्ट मेट्रो रेल नेट वर्क
चीन के स्टेट रन न्यूजपेपर चाइना डेली में वहां के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर यांग चुनतांग को रैफर करते हुए बताया गया है कि कुछ टाइम पहले ही कंट्री के 19 सिटीज में मेट्रो सर्विसेज को एक्सपेंड किया गया है. जिसके चलते ईयर एंड तक वहां 3,000 किलोमीटर लंबे रूट को हिट करने वाला मेट्रो रेल नेटवर्क बनकर रेडी हो जाएगा. इसके बाद इसी प्रोसेज को कांटीन्यू करते हुए 2020 तक लगभग साढ़े आठ हजार किलोमीटर लांग मेट्रो रेल नेटवर्क बना लिया जाएगा जो वर्ल्ड में लांगेस्ट होगा. बीजिंग के डिप्टी् मेयर दाई जुनलियांग ने कहा कि बीजिंग में ट्रैवल करने वाली मॉब का इफेक्ट कम करने के लिए एक मेजर डेवलपमेंट की प्लानिंग की जा रही है. पब्ल्कि ट्रांसर्पोट स्पे्शियली मेट्रो और इसके डेवलपमेट को इनकरेज करने के लिए गवरमेंट ज्यादा मनी इनवेस्ट करेंगी. इस मंथ पब्लिक के लिए चार नयी मेट्रो लाइन्स को खोल दिया जाएगा.
इसके साथ ही चीन की कैपिटल बीजिंग में 527 किलोमीटर रूट्स पर मेट्रो चलेगी, जो कंट्री में सबसे बड़ा मेट्रो रेल रूट होगा. बीजिंग के कमीशन ऑफ ट्रांसर्पोट के अकॉर्डिंग डेली ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स का नंबर ग्रेज्युली बढ़ते बढ़ते लगभग एक करोड़ हो गया है. यांग ने कहा कि इतने बड़े नंबर में पैसेंजर्स के बढ़ रहे लोड के लिए सिक्योरिटी को बेहतर करना इंर्पोटेंट है, इसके लिए भी ये मेट्रो जर्नी वेल इक्विप्ड होगी.
Hindi News from World News Desk