भारत के साथ्ा स्ट्रॉन्ग रिलेशन बनाने के लिए नेपाल को मोहरा बनाना चाहता चीन
उच्च स्तरीय यात्राओं की रफ्तार हो तेजनेपाल के लिए भारत के साथ मजबूत संबंधों को महत्वपूर्ण बताते हुए वांग ने कहा, हमें उम्मीद है कि नेपाल चीन को भारत और दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिए सेतु की तरह काम करेगा. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तीन दिवसीय नेपाल यात्रा पर पहुंचे चीनी विदेश मंत्री ने अपने नेपाली समकक्ष महेंद्र बहादुर पांडे से मुलाकात की और उन्हें चीन आने का न्योता दिया.वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वांग ने कहा कि चीन नेपाल के साथ संबंधों को और मजबूती देने के लिए चाहता है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं की रफ्तार और तेज हो. नेपाल की मदद करेगा चीन
वांग ने महेंद्र बहादुर पांडे से नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधामंत्री सुशील कोइराला की समय पर चीन यात्रा की योजना बनाने को भी कहा. नेपाली राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के अलावा वांग वहां की अन्य प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले. वांग ने भरोसा दिलाया कि उनका देश नेपाल को 2022 तक कम विकसित देशों (एलडीसी) की सूची से निकालने में मदद करेगा.
Hindi News from World News Desk