हाईटेक तकनीक के मामले में चाइना आजकल दुनिया भर को पीछे छोड़ने में जुटा है। रिसेंटली चाइना के हुनान प्रांत में एक ऐसी ट्रेन शुरु हुई है जो बिना ट्रैक के सड़क पर दौड़ती है। सबसे इंट्रेस्‍टिंग बात तो यह है कि इस ट्रेन को बनाने और चलाने की लागत भी नॉर्मल रेलवे सिस्‍टम से बहुत कम है।

बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए चीन ने पहली बार पटरी रहित (ट्रैक लेस) ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन वर्चुअल ट्रैक पर दौड़ती है। चीन के हुनान प्रांत के झुझोऊ शहर में इस ट्रेन का ट्रायल या गया। जो पूरी तरह सफल रहा।

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन उड़ने को तैयार, आसमान में तैरते हुए करेगा सैटेलाइट लॉन्च

गाड़ी के टायरों जैसे पहियों पर वर्चुअल ट्रैक के सहारे चलती है ट्रेन
पारंपरिक ट्रेनों के विपरीत इसमें बस-ट्रक की तरह स्टीअरिंग लगा है, जिसकी मदद से ड्राइवर इसे मोड़ सकेगा और आपात स्थिति में यह किसी बस की तरह आपको सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन में प्लास्टिक के कोर पर रबर व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

नाखून हैं या रस्सी, आप भी देखें दुनिया के अजीबोगरीब इंसानी शरीर

ट्रैकलेस ट्रेन की लागत पुराने सिस्टम से है बहुत ही कम
पारंपरिक सबवे सिस्टम की लागत के पांचवें हिस्से के बराबर है। एक सबवे सिस्टम की लागत 378 करोड़ से 655 करोड़ रुपए पड़ती है। इस तरह नई ट्रेन की लागत महज करीब 76 करोड़ रुपए पड़ेगी। नई ट्रेन करीब 25 साल तक सेवा दे सकती है। इसकी लंबाई करीब 100 फीट रखी गई है। इसमें एकसाथ 307 यात्री सफर कर सकते हैं।

 

रिक्शेवाले ने इस लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया, 8 साल बाद लड़की ने बदल दी उसकी जिंदगी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra