चीन का स्पेस स्टेशन 'टियागोंग-1' अनियंत्रित हो चुका है और अब यह धरती की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह 1 अप्रैल को पृथ्वी पर गिर सकता है। वैसे यह धरती के किस हिस्से में गिरेगा इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। खैर इससे आपको डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे कोई नुकसान नहीं होगा चीन का कहना है कि स्पेस लैब का वापस धरती पर आना एक 'शानदार शो' होगा। आइये इससे जुड़ीं पांच महत्वपूर्ण बातें जानें।


1. गिरने से कोई नुकसान नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 8 टन का चीन का स्पेस स्टेशन 'टियागोंग-1' धरती पर अनियंत्रित होकर शनिवार से सोमवार के बीच गिरेगा, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। 2. देखने लायक एक खूबसूरत नजारा होगा चीन के बड़े अधिकारियों ने बताया कि ऐसे स्पेस क्राफ्ट धरती पर उस तरह नहीं गिरते जैसा फिल्मों में दर्शाया जाता है और किसी जगहों पर बहुत नुकसान होता है। बल्कि इस तरह के स्पेस लैब जब धरती पर गिरते हैं तो वो देखने लायक एक खूबसूरत नजारा होता है।3. चीन का पहला स्पेस लैब


बता दें कि टियागोंग-1 चीन का पहला स्पेस स्टेशन है। इसे साल 2011 में लॉन्च किया गया था। इसकी लॉन्चिंग मानवरहित हुई थी और इससे अन्य यान जुड़ सकें इस तरह डिजाइन किया गया था। अब यह चीन के नियंत्रण से बाहर है। 4. धरती पर गिरते समय हिस्से जल जाएंगेकहा जा रहा है कि धरती पर गिरते समय इसके ज्यादातर हिस्से जल जाएंगे। जिससे विमानन गतिविधि प्रभावित नहीं होगी और नाहीं तो किसी का कुछ नुकसान होगा।  5. कई स्पेसक्राफ्ट पहले गिर चुके हैं

टियागोंग-1 के धरती पर गिरने से कई जगहों पर डर का माहौल छाया है, लेकिन बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब कोई अंतरिक्ष यान धरती पर गिरेगा। इससे पहले स्काईलैब, सैल्यूट 7 और दुनिया का पहला स्थाई अंतरिक्ष स्टेशन 'मीर' भी अनियंत्रित होकर पृथ्वी पर गिरे हैं, लेकिन किसी का नुकसान नहीं हुआ है।

Posted By: Mukul Kumar