ओबामा की भारत यात्रा से बौखलाया चीन, कहा पाक हमारा सच्चा दोस्त
सबसे खास दोस्त बता डाला
अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय भारत दौरे पर क्या आये कि भारत के पड़ोसी देश बौखला उठे हैं. भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ती गर्माहट देखते हुए चीन ने कल सोमवार को कहा कि बराक ओबामा की भारत यात्रा का द्विपक्षीय संबंधों पर मामूली असर पड़ेगा. चीन ने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली को एक अहम साझेदार के तौर पर बीजिंग की जरूरत है. बस इतना ही नहीं चीन ने तो पाक को अपना सबसे खास और सच्च दोस्त बता डाला है. चीन का कहना है कि पाकिस्तान कभी न बदलने वाला देश है. जिससे हम उसकी हमेशा मदद करेंगे.
तरह तरह के उठ रहें सवाल
इधर ओबामा तीन दिवसीय भारत दौरे पर पत्नी मिशेल ओबामा के साथ आए हैं तो उधर पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ दो दिवसीय चीन दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के भारत दौर पर चीन की सरकारी मीडिया ने जमकर टिप्पणी की. वहां पर पर भारत और अमेरिका के बढते संबंधों की नजदीकियों को लेकर तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं. चीन की एक न्यूज एजेंसी ने तो यहां तक कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में शिकरत करने वाले सबसे अधिक हाई-प्रोफाइल मेहमानों में से एक हैं लेकिन उनके भारत जाने से भारत और चीन के रिश्तों में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.