चीनः 'नस्लीय मिलावट' पर इनाम
चाइना न्यूज़ सर्विस के अनुसार, शिनजियांग के दक्षिणी क्यूइमो काउंटी में स्थानीय प्रशासन हान और स्थानीय अल्पसंख्यक नस्लीय समुदाय के बीच होने वाले हर नए विवाह पर पांच साल तक प्रतिवर्ष 10,000 युवान (क़रीब एक लाख रुपए) दे रहा है.चीन के सबसे बड़े नस्लीय समुदाय हान के भारी संख्या में आगमन के पहले शिनजियांग में वीगर मुस्लिम समुदाय का दबदबा था.तमाम मीडिया संस्थानों में, पश्चिमी मीडिया में आई उन ख़बरों पर चर्चा है, जिनमें कहा गया है कि प्रशासन हान पलायन और अंतरनस्लीय शादियों को बढ़ावा दे रहा है ताकि वीगरों के दबदबे को कम किया जा सके.शिनजियांग में पिछले कुछ महीनों में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके लिए बीजिंग वीगर अलगाववादियों को ज़िम्मेदार ठहराता है.निजी मामलों में दख़ल?