भारत द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गये मंगलयान से चीन को कोई जलन नहीं हो रही है. चीन के सरकारी अखबार ने इस बात की पुष्टि की. अखबार का कहना है कि चीनी सरकार भारत के मंगलयान पर खुशी व्‍यक्‍त करती है.

खुश होने की हैं कई वजहें
चीन भारत के मंगलयान मिशन की सफलता से किसी तरह की ईर्ष्या नहीं करेगा. बल्कि इस पर खुश होने के लिये उसके पास कई वजहें हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में कहा है कि चीन मंगलयान की सफलता पर जलन महसूस नहीं करेगा. अखबार ने कहा है कि चीन के लोग समझते हैं कि भारत ने जो किया है, उनके पास उससे अधिक उन्नत तकनीक, आर्थिक और सामाजिक विकास है, जिसपर गर्व किया जा सकता है.
चीन का यान हो गया था लापता
संपादकीय में कहा गया है कि भारत की जनता मंगल अभियान में चीन से आगे निकलकर काफी खुश हो रही है. यहां आपको बता दें कि चीन का पहला मंगल मिशन साल 2011 में लॉन्च होने के बाद एक साल तक लापता रहा था. अखबार ने कहा है कि चीन की जनता के पास ऐसे कई कारण हैं, जिनको लेकर चह मंगलयान मिशन की सफलता पर भारत की जनता के साथ खुशी महसूस करे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari