चीन पर ओलंपिक के राजनीतिकरण का आरोप, खेल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगा भारत
नई दिल्ली (एएनआई)। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदन बागची ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे खेलों का राजनीतिकरण किया है। उनका कहना था कि भारत बीजिंग 2022 ओलंपिक के उद्घाटन तथा समापन समारोहों का बहिष्कार करेगा। इससे पहले चीन की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि गलवान में हुई भारतीय सेना के साथ झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए पीएलए कमांडर को ओलंपिक मशाल रिले के लिए चुना गया है।अमेरिका, ब्रिटेन व कनाडा भी कर रहे बहिष्कार
विंटर ओलंपिक 2022 का आयोजन बीजिंग में 4 से 20 फरवरी के बीच किया जाएगा। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने पहले ही खेलों का डिप्लोमैटिक बाॅयकाट की घोषणा कर रखी है। एक अमेरिकी सिनेटर ने बुधवार को बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक में पीएलए कमांडर को मशाल रिले के लिए चुनने के लिए चीन को जमकर लताड़ लगाई। रिपब्लिकन सांसद जिम रिश ने कहा कि 2020 में भारत पर हमला करने और उईगिरों के नरसंहार में शामिल मिलिट्री कमांडर को ओलंपिक मशाल रिले के लिए चुनना शर्मनाक है।गलवान में चीन को नौ गुना ज्यादा नुकसान
सिनेटर रिश ने कहा कि अमेरिका उईगिर लोगों की स्वतंत्रता और भारत की संप्रभुता का समर्थन जारी रखेगा। रिश यूएस रिपब्लिकन हैं तथा वे अमेरिकी सीनेट में फाॅरेन रिलेशंस कमेटी के रैंकिंग सदस्य हैं। आस्ट्रेलियाई इन्वेस्टिगेटिव न्यूजपेपर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीन गलवान घाटी में भारत के साथ हुए झड़प में अपने नुकसान के आंकड़ों को छिपा रहा है। नये रिसर्च में पता चला है कि चीन ने आधिकारिक आंकड़ों से कम से कम नौ गुना ज्यादा सैनिकों को खोया है। आधिकारिक रूप से चीन ने चार सैनिकों के खोने की बात कही थी।