खतरे में सुरक्षा, चीन की रेल चली सिक्किम की सीमा तक
अरुणाचल प्रदेश को करेगा टचचीन ने जिस रेल लाइन की योजना बनाई है, उससे वह चीन के साथ-साथ भारत, नेपाल और भूटान की सीमाओं से भी जुड सकेगा. चीन के एक सरकारी अखबार ने जानकारी दी है कि यह रेल लाइन इंडिया में अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तक पहुचेगी. यह स्काई रेल ल्हासा से साउथ तिब्बत तक चलेगी. इतना ही नहीं सिक्किम की सीमा से लगा एक अन्य रेल संपर्क अगले महीने परिचालन में आ जायेगा. सुरक्षा में लगेगी सेंध
चीन द्वारा चलाई जा रही इस योजना से इंडिया को काफी सर्तक रहना होगा. अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो यह इंडिया के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बनने से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिमालय क्षेत्र में चीन का आवागमन बढ़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा को भारत के सिक्किम की सीमा के साथ नेपाल और भूटान से लगे शीगेज से रेल संपर्क से जोड़ा जा रहा है. फिलहाल इस पर परिक्षण जारी है. इसमें यह भी कहा गया है कि ल्हासा से नियिंगची तक रेल संपर्क पर भी जल्दी ही काम शुरू होने की संभावना है. आपको बता दें, नियिंगची अरुणाचल प्रदेश के बहुत करीब है.चीन पर भरोसा नहीं
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही चीन ने अपना एक विवादित नक्शा चीनी सेना में बांटा था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है. वहीं इस महीने चीनी सेना दो बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश भी कर चुकी है. लिहाजा, चीन की नापाक कोशिशों को देखते हुये फिलहाल यही कहा जा सकता है कि भारत को चीन के हर कदम से सचेत रहना होगा.