दुनिया भर में अपराधियों से निपटना किसी भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है। खासकर उन देशों में जहां की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है। वैसे तो आपको मालूम ही है कि दुनिया में आबादी के मामले में भारत नंबर दो पर तो चाइना नंबर 1 है। तो जनाब भारत की ही तरह चाइना में भी भ्रष्टाचार बहुत है। भारत का तो पता नहीं लेकिन चाइना ने एंटी करप्शन प्रोग्राम के तहत पूरे देश के कोने कोने में करीब दो करोड़ हाईटेक कैमरे लगवाए हैं। जिनकी नज़रों से बचना किसी भी अपराधी के लिए आसान नहीं होगा आइए जानते हैं चाइना के हाईटेक सर्विलांस सिस्टम की खासियतें।

हॉलीवुड फिल्मों में आपने ऐसे कैमरे देखें ही होंगे, जो सड़क पर चलते सैकड़ों लोगों में से किसी एक खास व्यक्ति या अपराधी को आसानी से पहचान सकते हैं। चाइना भी इसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। चाइना ने देश में होने वाली घटनाओं और अपराधों को रोकने के लिए दुनिया का सबसे एडवांस सर्विलांस कैमरा सिस्टम लगवाया है। स्काईनेट ऑपरेशन नाम का यह सर्विलांस सिस्टम खासतौर पर अपराधियों को ट्रैक करेगा। यह सिस्टम इतना हाईटेक है कि बहुत दूर से भी किसी व्यक्ति की गतिविधियों को देख कर उसकी उम्र, लिंग और कपड़ों की पहचान कर सकता है। इसका फायदा चाइना की पुलिस को मिलेगा।

 

चाइना का एडवांस सर्विलांस सिस्टम बहुत दूर से भी सड़क पर चल रही गाड़ियों और पैदल चलते लोगों की स्कैनिंग कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि इस सिस्टम द्वारा सड़कों और बाजारों से गुजर रहे लोगों और गाड़ियों की पहचान की जा सकती है।चाइना की मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल अप्रैल में चाइना ने एक कुख्यात बैंक लुटेरे जे-वॉकर को पकड़ने के लिए फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। इस वीडियो में आप खुद देखिए कि कैसे काम करता है चीन का ये हाईटेक सर्विलांस सिस्टम।

 

 

 

सिर्फ 3 साल बाद आप 4G को भूल जाएंगे, क्योंकि तब इंडिया में शुरू होगी 1 GBPS वाली 5जी सर्विस

भले ही चाइना सरकार देश में होने वाले अपराधों और भ्रष्टाचार को कम करने के नाम पर यह सर्विलांस सिस्टम लगा रही है, लेकिन सोशल मीडिया में चाइना के तमाम नागरिक सिस्टम के खिलाफ खड़े हो गए हैं। लोग यह कह रहे हैं कि सरकार हमारी जिंदगी की पल-पल निगरानी कर रही है। किसी ने कहा है कि अगर वाकई स्काईनेट टेक्नोलॉजी से अपराधी पकड़े जा सकते हैं तो फिर देश में हर रोज इतने बच्चों का अपहरण कैसे किया जा रहा है। उन्हें कोई रोक क्यों नहीं पा रहा है। चाइना द्वारा लगाया गया यह एडवांस सर्विलांस सिस्टम अपराध रोकने में कितना कारगर साबित होगा। आने वाले वक्त में इसका पता चल ही जाएगा। हो सकता है उसे देखकर ही भारत में मौजूद अपराधी और भ्रष्ट लोग डर जाएं!


दुबई जा रहे हैं तो ये 10 चीजें न करें, वर्ना...

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra