अरे जनाब भारत में हम आप भले ही मच्‍छरों को भगाने के लिए मॉस्‍क्‍यूटो क्‍वाइल या स्‍प्रे का ही इस्‍तेमाल कर रहे हों लेकिन हमारे पड़ोसी चाइना ने तो मच्‍छरों को मारने का ठेका भी शायद सेना को दे दिया है। तभी उन्‍होंने एक ऐसा मिलिट्री रेडार बनाया है जो कई किलोमीटर के इलाके में मच्‍छरों को जीने नहीं देगा। यानि की मारकर उनका सफाया कर देगा। क्‍यों है ना यह शानदार टेक्नोलॉजी?

चीन के वैज्ञानिकों ने मच्छर जैसे खतरनाक दुश्मन को मारने के लिए बनाया रेडार

यह बात सुनने में भले ही काफी अजीब और फनी लगे कि दुश्मनों को नहीं बल्कि मच्छरों को मारने के लिए चीन ने एक पावरफुल रेडार बनाया है। आपको चीन की यह खोज बेवकूफी वाली लग सकती है, लेकिन सच तो यह है कि पूरी दुनिया में जंगली और बीहड़ इलाकों में तैनात सेना के जवान बुलेट या जानवरों के हमले से नहीं बल्कि मच्छरों के काटने से मौत के मुंह में चले जाते हैं। मच्छरों के काटने से सैनिकों को मलेरिया, डेंगू और जीका वायरस से पैदा कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। नतीजा सैनिक मारे जाते हैं। ऐसे में आर्मी के सबसे बड़े दुश्मन हैं ये मच्छर। खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का खतरा चीन ही नहीं भारत समेत अमेरिका के सैनिकों को भी झेलना पड़ता है। इस खतरनाक दुश्मन से निपटने के लिए भारत या अमेरिका ने भले ही कुछ न सोचा हो, लेकिन चाइना इस मामले में कई कदम आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी तो चीन के सरकारी अनुसंधान विभाग के हवाले से 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बताया है कि देश एक अनोखे रेडार के सफल प्रयोग में जुटा हुआ है, जो कि किसी भी इलाके में 2 किलोमीटर दूर से ही मच्छरों की सेना को खोजकर मार देगा। यह कमाल का मच्छरमारक रेडार बहुत ही अलग तरीके से काम करता है और मच्छरों का काम तमाम कर देता है।


इस रेडार से अपने लोगों की जान बचाएगा चाइना

चीन का यह मच्छरमारक रेडार सिस्टम काफी अत्याधुनिक है, जिसे ट्रक के सहारे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है। किसी जंगल के मुहाने पर खड़ा होकर यह रेडार अपने आसपास के इलाके में 2 किमी के दायरे में मच्छरों को ट्रेस करता है और फिर ऐसा रेडिएशन छोड़ता है कि मिनटो में उस इलाके में दबे छिपे सारे मच्छर मारे जाते हैं। बता दें कि इस रेडार द्वारा चाइना सिर्फ मच्छरों को ही मारना नहीं चाहता, बल्कि अगर उसका यह हथियार सक्सेसफुल रहा, तो चाइना सिर्फ मच्छर ही नहीं, बल्कि मच्छरों जितने छोटे हथियारों, जासूसी उपकरणों आदि को भी आसानी से खोज कर उनका सफाया कर देगा। आने वाले समय में मच्छर मारने वाला यह रेडार चाइनीज आर्मी के लिए रामबाण साबित हो सकता है।


यह भी पढ़ें:

अब नहीं जाना पड़ेगा पैथालॉजी लैब! स्मार्टफोन से चुटकियों में होगा ब्लड टेस्ट

इस स्कूल में रोबोट बन गया है टीचर, जो 23 भाषाओं में पढ़ा सकता है और गुस्सा भी नहीं करता!

दिमाग को भूख का संकेत देने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापा होगा कम! नए इलाज की हुई खोज

Posted By: Chandramohan Mishra