चीन में एक बार फिर प्रकृति का कहर मौत बनकर बरसा. दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्‍नान प्रांत में आये शक्तिशाली भूकंप से 381 लोगों की मौत हो गई और 2000 लोग घायल हो गये हैं. खबरों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.5 बतायी जा रही है.

12 किमी गहराई पर केंद्र
चीन के दक्षिण प्रांत में आये इस विनाशकारी भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई पर बताया जा रहा है. जो कि लोंगटोउशान टाउनशिप में था. इस भूंकप से पुरे शहर में काफी तबाही हुई है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार लुडियान काउंटी में 1300 से अधिक लोग घायल हुये हैं और कुल मिलाकर 2000 लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. भूकंप की वजह से 12,000 से अधिक घर गिर गये और 30,000 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे 380 के आसपास लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है.
यातायात और जनजीवन अस्त-व्यस्त
लोंगटोउनशान टाउनशिप के प्रमुख चेन गुओयोंग ने कहा,'इस भूकंप में बहुत सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं और हम मृतकों और घायलों से जुड़े आंकड़ों को जुटा रहे हैं.' इसके साथ ही उन्होंने बचाव अभियान जारी होने की बात भी कही. भूकंप से पहले आये एक भूस्खलन में टाउनशिप की तरफ जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी और यातायात अस्त-व्यस्त हो गया. झाओतोंग शहर में भूकंप प्रभावित इलाकों के लिये 300 से अधिक पुलिस और दमकलकर्मी रवाना कर दिये गये हैं. युन्नान प्रशासन ने इसके अलावा 392 बचावकर्मी और 12 खोजी कुत्ते भी भेते हैं. नागरिक मामलों के अधिकारी ने भूकंप प्रभावित इलाकों में 2,000 तंबू, 3,000 फोल्डिंग बेड, 3000 रजाइयां और 3000 कोट भेजे हैं. गौरतलब है कि लुडियान में 7 टाउनशिप हैं और इसकी कुल आबादी 2,65,900 है.       
भूकंप के झटकों से हिली जिंदगी
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार भूकंप की वजह से झाओतोंग के कियाओजिया काउंटी और कुजिंग शहर के हुईज काउंटी में भी कम से कम 30 लोग मारे गये हैं. लोगटोउशान टाउनशिप में बचाव कार्य में स्वंयसेवक के तौर पर शामिल कॉलेज छात्र मा हाओ ने शिन्हुआ से कहा कि उसने मलबों में दबे शव देखे और गिरी इमारतों से 40 से अधिक घायल लोगों को बाहर निकालने में मदद की. लुडियान काउंटी के एक निवासी ने बताया कि मैंने 5वीं मंजिल पर स्थित अपने घर में जोरदार झटका महसूस किया और मेरे घर में कुछ छोटी चीजें अलमारी से नीचे गिर गयीं. भूकंप की खबर आते ही अधिकतर लोग घरों को छोड़कर सड़क की तरफ भागने लगे.  

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari