चीन के दक्षिणी-पश्चिमी युन्नान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस क‍िए गए हैं. ज‍िससे इन 2 झटकों में 9 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए है. सात अक्तूबर को आए भूकंप के बाद का यह झटका था. पहले आए भूकंप में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे.


मदद में जुटा प्रशासनजानकारी के मुताबिक जिंग्गु काउंटी में शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों में लगभग 8 लोग घायल हुए. इसके बाद जिंग्गु काउंटी में ही देर रात 2 बजकर 43 मिनट पर आए 5.8 तीव्रता के भूकंप में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीनी भूकंप केन्द्र के अनुसार भूकंप 9 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसके बाद से स्थानीय प्रशासन लोगों की मदद के साथ ही घायल की देखरेख में जुट गया हैं.सोते समय गिरी दीवार
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जिस समय यह भूकंप आया उस समय यह बच्चा कमरें में सो रहा था, तभी भूकंप के कंपन से उसके मकान की दीवार उसके उपर गिर गई और उसमे दबने से उसकी मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के मुताबिक परिवहन, संचार और बिजली आपूर्ति अबाध रूप से जारी है. युन्नान आपदा रोकथाम अनुसंधान संस्थान के झांग जिआंगू ने बताया है कि यह भूकंप सात अक्तूबर को आए भूकंप के बाद का झटका था. पहले के भूकंप में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे. भूकंप की वजह से लोग सहमे हुए हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh