चीनः परिवार विदेश गया तो अफ़सर को सज़ा
ऐसा इस प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए शुरू एक अभियान के तहत किया गया है.चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी की गुआंगडॉन्ग प्रांतीय समिति के संगठन विभाग की वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख में यह जानकारी दी गई है.इसके अनुसार प्रांत में यह नीति उन सभी कर्मचारियों पर लागू कर दी गई है जिन्हें चीनी में 'लुओगुआन' या 'नग्न अधिकारी' के रूप में जाना जाता है.गुआंगडॉन्ग में चिह्नित लुओगुआन में नौ पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.डोंग्गुआन शहर में 127 अधिकारियों को पदावनत किया गया है और जियांगमेन शहर में 128 अधिकारियों को कम अहम पदों पर नियुक्त किया गया है.नाम पर विचार
जनवरी में जारी एक चयन और नियुक्ति नियमावली के अनुसार पदोन्नति के लिए इन अधिकारियों के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.गुआंगडॉन्ग प्रांत में ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी गई है. राज्य के संगठन विभाग ने ऐसे अधिकारियों को दो विकल्प दिए हैं- अपने परिवारों को वापस चीन लाएं या फिर अपनी मौजूदा 'स्थिति में बदलाव' के लिए तैयार रहें.
ख़बरों के अनुसार डोंग्गुआन के पूर्व पार्टी प्रमुख, फ़ैंग ज़ुआन, ने समय पूर्व ही सेवानिवृत्ति ले ली है क्योंकि वह एक 'लुओगुआन' थे.यह ख़बर आम जनता के बीच काफ़ी चर्चा का विषय बनी रही और कई लोगों ने सवाल उठाया कि फैंग की समय पूर्व सेवानिवृत्ति क्या उचित सज़ा मानी जा सकती है. लोगों का मानना है कि ऐसे अधिकारी ज़रूर भ्रष्ट रहे होंगे.संगठन विभाग के अनुसार, 'लुओगुआन' होने का अर्थ यह नहीं है कि क़ानून और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. लेकिन देश वरिष्ठ अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और प्रबंधन को मज़बूत करेगा ताकि ऐसे अधिकारियों को शुरुआत में ही रोका जा सके."