China: बेटी ने आत्महत्या की कोशिश कर मां को मजबूर किया गर्भपात करने पर
क्या है मामला
चाइना डेली डॉट कॉम वेबसाइट की मानें तो हाल ही में चीन में एक खास नीति में सरकार की ओर से छूट दिये जाने के बाद शिआओ और उनके पति ने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. उसके बाद उनकी 13 वर्षीय बेटी को अपने माता-पिता का यह फैसला सिरे से नागवार गुजरा और उसने ऐसा न करने को दोनों को चेतावनी दे दी.
आत्म हत्या की दी धमकी
इससे जुड़ी चीन के एक अखबार में प्रकाशित खबर पर गौर करें तो शिआओ ने जानकारी दी, 'जैसे ही मेरी बेटी को मेरे गर्भवती होने के बारे में पता चला, वह बोली कि अगर मैनें इस बच्चे को जन्म दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी. पहले तो हमने उसकी बातों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया और उसे मजाक में उड़ा दिया, लेकिन देखते ही देखते वह काफी आक्रामक होने लगी.'
घर में शुरू कर दी तोड़-फोड़
इसके बाद शिआओ ने बताया कि मेरे गर्भपात न कराने के फैसले को सुनकर उसने गुस्से में घर में हंगामा करना तक शुरू कर दिया. इतना ही नहीं वह इधर-उधर चीजें तोड़ने-फोड़ने लगी. चीजों को इधर-उधर फेंकने लगी. इसके बाद पढाई छोड़कर और हाईस्कूल की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठने तक की चेतावनी दी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, इससे भी दो कदम आगे बढ़कर उसने जब यह कहा कि अगर उसकी मां दूसरे बच्चे को जन्म देगी, तो वह आत्महत्या कर लेगी. यह सुनकर वे दोनों दंग रह गये.
जब बेटी ने काटी कलाई की नस
इसके बाद उसने इस धमकी को सच में तब्दील करने की कोशिश भी कर डाली. अपनी कलाई की नस काट ली. फिर क्या था शिआओ और उनके पति ने बेटी को खोने के डर से उसकी बात मान ली और फाइनली अस्पताल जाकर गर्भपात करा लिया. बताते चलें कि शिआओ को उस समय 13 सप्ताह का गर्भ था. डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बताया कि अक्सर बच्चे के बड़े होने पर जब माता-पिता दूसरी संतान चाहते हैं, तो पहले बच्चे में असुरक्षा का भाव बहुत तेजी के साथ उत्पन्न हो जाता है.