चीन ने फिर से एक नया कारनामा कर दिखाया है। इस बार उसने दुनिया का सबसे तेज रोबोट बनाया है। इसकी स्पीड अभी तक कोई भी रोबोट मैच नहीं कर पाया है। जानें और क्या नया है इस रोबोट में-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। चीन एक ऐसा देश है, जो आए दिन चर्चा में बना ही रहता है। कभी अपनी हरकतों से तो कभी अपनी टेक्नोलॉजी से, हालांकि इस बार चर्चा चीन की टेक्नोलॉजी की ही है। हाल ही में चीन ने दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट तैयार किया है। इस रोबोट का नाम STAR1 है, जिसे Robot Era नाम की कंपनी ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ये रोबोट एलन मस्क के Optimus से भी तेज है। इसने अपनी स्पीड से दुनिया के कई सारे रोबोट को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि STAR1 एक ह्यूनॉइड रोबोट है। ये देखने में बिल्कुल इंसान की तरह दिखता है। टेस्ला जैसी तमाम कंपनियां इस तरह का रोबोट तैयार करने की कोशिश में लगी हुई हैं।

View this post on Instagram A post shared by China Travel Joy (@chinatraveljoy)

क्या हैं फीचर्स
चीन का तैयार किया हुआ STAR1 रोबोट 13 KM/H की स्पीड से दौड़ सकता है। ये इस रोबोट की टॉप स्पीड है। लंबाई की बात करें तो ये रोबोट 5.6 Feet लंबा है और इसका वेट 64 किलो है। STAR1 ने हाल ही में H1 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। H1 ने मार्च 2024 में 12 KM/H की स्पीड से दौड़ लगाई थी। Robot Era कंपनी का दावा है कि STAR1 दुनिया की फास्टेस्ट रोबोट मशीन है। बता दें कि कंपनी ने रोबोट का एक प्रोफेशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो STAR1 रोबोट चीन में गोबी के रेगिस्तान में जूते पहनकर एक-दूसरे से रेस लगा रहे हैं। खास बात ये है कि ये रोबोट स्निकर पहनकर भी दौड़ सकते हैं। इस रोबोट को पावर देने के लिए High-Torque Motor के साथ-साथ AI Algorithms का यूज किया गया है। ये रोबोट जूते पहनकर घास और ऊंची-नीची जगह पर भी दौड़ सकता है।

एलन मस्क के रोबोट को किया पीछे
STAR1 ने अपनी स्पीड से Elon Musk के रोबोट Optimus को भी पीछे छोड़ दिया है। Optimus में भी कई सारे फीचर्स हैं। ये डांस कर सकता है, नमस्ते करता है और यहां तक कि योगा भी करके दिखाता है। इसी वजह से बीते दिनों ये रोबोट भी काफी चर्चा में रहा था। एलन मस्क अपने इस रोबोट के कई सारे वीडियोज भी शेयर कर चुके हैं।

Posted By: Inextlive Desk