चीन में तेज रफ्तार ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेल चालक की मौत हो गई है साथ ही 7 यात्री घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।

बीजिंग (पीटीआई)। दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत में शनिवार को भूस्खलन के कारण तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई और कम से कम सात यात्री घायल हो गए। सरकारी सीसीटीवी न्‍यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के दक्षिण पश्चिमी गुईयांग प्रांत से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझू की ओर जा रही बुलेट ट्रेन डी 2809 रोंगजियांग स्टेशन पर अचानक हुए भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर घायल हो गए हैं।

ट्रैक पर मड स्‍लाइड के कारण फिसलकर डीरेल हुई ट्रेन
चीन के ग्‍लोबल टाइम्‍स अखबार ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि गुइयांग, दक्षिणपंथी चीन के गुइझोउ से गुआंगझोउ, दक्षिण चीन के लिए जा रही D2809 ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार सुबह 10:30 बजे मड स्‍लाइड यानि ट्रैक पर कीचड़ के कारण गुइझोउ के एक स्टेशन पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के चालक की मौत हो गई, जबकि 7 यात्रियों को गैर-जानलेवा चोटें लगीं हैं।इस हादसे में ट्रेन के सातवें और आठवें नंबर के डिब्बे युएझाई सुरंग के प्रवेश द्वार पर पटरी से उतर गए। हादसे के बाद शुरु हुए बचाव कार्य में सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया और अन्य 136 यात्रियों को बचा लिया गया है। मौके पर बचाव कार्य जोरों पर है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

साल 2014 से काम कर रहा है यह रेलवे स्‍टेशन
रिपोर्ट के मुताबिक चीन का रोंगजियांग स्टेशन गुइझोउ के रोंगजियांग काउंटी में स्थित है और चीन रेलवे के चेंगदू ब्यूरो द्वारा मैनेज किया जाने वाला तीसरे दर्जे का एक स्टेशन है। इस स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था और अगस्त 2014 में परीक्षण संचालन के तौर पर शुरु किया गया। इस स्टेशन ने आधिकारिक तौर पर 26 दिसंबर, 2014 को काम करना शुरु कर दिया था।

Posted By: Chandramohan Mishra