चीनः शिनजियांग में रमज़ान में रोज़े पर बैन
विभिन्न सरकारी निकायों ने यह प्रतिबंध स्थानीय अल्पसंख्यक वीगर समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मचारियों, अध्यापकों और छात्रों पर लगाया है.चीन से बाहर स्थित एक वीगर संगठन ने कहा है कि प्रशासन दिन के लिए निःशुल्क भोजन भी मुहैया करा रहे हैं.मुस्लिम रमज़ान के दौरान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. वीगर समुदाय के अधिकांश लोगों ने शिकायत की है कि चीन के राष्ट्रीय नेताओं की ओर से उनकी संस्कृति पर हमला हो रहा है.कुछ लोगों का कहना है कि शिनजियांग में हालिया असंतोष उभरने के कारण ऐसा किया जा रहा है.एक शहर में सरकारी विभाग ने अपने वेबसाइट पर कहा है कि सरकारी कर्मचारी रोज़ा रखने या अन्य धार्मिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं.पाबंदी लगाने वाले विभागों में वाणिज्यिक मामलों के विभाग और मौसम विभाग भी शामिल हैं.
एक सरकारी अस्पताल ने मुस्लिम कर्मचारियों से लिखित रूप से रोज़ा न रखने का शपथ पत्र लिया.सरकारी अख़बारों में भी उपवास से होने वाले स्वास्थ्यगत ख़तरे के प्रति सम्पादकीय प्रकाशित किए जा रहे हैं.