कैबिनेट ने उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : कैबिनेट ने उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर इस अधिकरण का गठन किया गया है। इसकी स्थापना से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षण संस्थानों, माध्यमिक संस्कृत शिक्षण संस्थानों, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक बेसिक विद्यालयों एवं उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में टीचर्स एवं कर्मचारियों के सेवा संबंधी विवादों का निपटारा किया जा सकेगा। अधिकरण में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष (न्यायिक), एक उपाध्यक्ष (प्रशासनिक) होंगे तथा एक अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक सदस्य होंगे। राज्य सरकार द्वारा अधिकरण में अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी। अधिकरण की कार्यवाही न्यायिक कार्यवाही होगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नियम भी निर्धारित किए जाएंगे और अधिकरण के गठन पर राष्ट्रपति की अनुमति ली जाएगी।18 जुलाई से मानसून सत्र


कैबिनेट ने आगामी 18 जुलाई से विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि विधानमंडल के दोनों सदनों का पिछला सत्र विगत 28 फरवरी को समाप्त हो गया है। अब मानसून सत्र शुरू होने के बाद राज्य सरकार अपने तमाम आवश्यक कार्य निपटाएगी। इस दौरान अनुपूरक बजट लाने की भी चर्चा है।नि:शुल्क पौधे मुहैया कराएंगे

कैबिनेट ने इस वर्ष 22 करोड़ पौधरोपण के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा उद्यान विभाग की नर्सरी से नि:शुल्क पौध उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे करीब 2.40 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र की वृद्धि होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग के लिए एक 'वृक्ष अभिभावक' ग्राम प्रधान के अतिरिक्त मनोनीत किया जाएगा।गोरखपुर में प्राणि उद्यानकैबिनेट ने गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के निर्माण कार्य संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए करीब बीस करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मंजूर की गयी है जिससे कई विशिष्ट कार्य कराए जाने है। इससे गोरखपुर में पर्यटन का विस्तार होगा और रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में केवल दो प्राणि उद्यान लखनऊ और कानपुर में है।सदन में योगी बोले, हर जिले में लगाई जाएगी डायलिसिस यूनिटमहंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय होगा खास

कैबिनेट ने गोरखपुर के जंगल कौडिय़ा स्थित महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के भवन, हॉस्टल, ऑडिटोरियम कम मल्टी परपज हॉल के निर्माण के लिए उच्च विशिष्टियों जैसे फॉल्स सीलिंग, ग्रेनाइट स्टोन, टफेन ग्लास, एकास्टिक डोर शटर, वुडन फ्लोरिंग, कारपेट फ्लोरिंग आदि के प्रयोग को मंजूरी प्रदान की है।

Posted By: Shweta Mishra