पार्टी के चुनावी खर्च के लिए शुरू की गई भाजपा की निधि समर्पण योजना में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी एक माह की सैलरी दी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पार्टी के चुनावी खर्च के लिए शुरू की गई भाजपा की निधि समर्पण योजना में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 2.51 लाख रुपये चेक से दिये। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने अपनी सहयोग राशि समर्पित की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने 1.85 लाख रुपये दिए थे। योगी ने अपने सभी मंत्रियों को एक माह का वेतन इस निधि में समर्पित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यालय आकर दिया चेक

सोमवार शाम योगी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी निधि समर्पित की। आम चुनावों के लिए फंड एकत्र करने के लिए भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है। इस कड़ी में सभी सांसदों, विधायकों, आयोगों और निगमों के नामित अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को भी एक-एक महीने का वेतन देना है। चुनावी खर्च जुटाने के लिए 17 मार्च तक चलने वाली भाजपा की निधि समर्पण योजना पहले दिन रविवार को सभी छह क्षेत्रों में शुरू की गई। भाजपा मुख्यालय में अवध क्षेत्र के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों और सरकार के कई मंत्रियों ने चेक के जरिये निधि समर्पित की और नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प दोहराया। मंगलवार से गुरुवार तक जिलों में यह योजना चलेगी। चेक के जरिये ही समर्पण निधि लेना अनिवार्य किया गया है। वहीं 20 हजार रुपये से अधिक धन देने वाले का पैन भी लिया जाएगा। चेक मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति को रसीद दिया जाना है।

नागरिक सुविधाओं में फिसड्डी लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आ रही शिकायतें

लखनऊ समेत यूपी भर में राजनाथ सिंह ने की विकास कार्यों की 'बरसात'

Posted By: Shweta Mishra